banner image

OMG! अब बाइक भी चाभी की बजाए पासवर्ड से होगी स्टार्ट


असम के गोलपाड़ा में एक शख्स ने ऐसी तकनीक खोज निकाली है जिससे अब बाइक चाभी की बजाए पासवर्ड से स्टार्ट होगी. एक लिहाज से देखा जाए तो बाइक के लिए इससे अच्छा सेफ्टी फीचर कुछ और नहीं हो सकता. गोलपाड़ा के रहने वाले भास्कर बर्मन ने एक ऐसी छोटी सी मशीन बनाई है, जो बाइक के हैंडल पर फिट होती है और उसमें 1 से 0 तक नंबर की प्लेट लगी हुई है. इस प्लेट पर दिए नंबर की सहायता से आदमी अपना मनपंसद पासवर्ड बनाकर सेव कर सकता है और पासवर्ड डालने के बाद ही बाइक स्टार्ट होगी. यदि कोई गाड़ी चोरी करने के नीयत से पासवर्ड खोलने की कोशिश करता है और लगातार तीन बार गलत पासवर्ड डालता है तो गाड़ी 24 घंटे के अपने आप लॉक हो जाएगी और अगले दिन ही सही पासवर्ड डालने पर खुलेगी. इस मामले में भास्कर ने बताया कि उनका यह प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले समय में दो पहिया वाहन में इस तरह के पासवर्ड लॉक सिस्टम लगेंगे. जिससे बाइक चोरी की घटना पर लगाम लग सकेगी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2npoMvH
OMG! अब बाइक भी चाभी की बजाए पासवर्ड से होगी स्टार्ट OMG! अब बाइक भी चाभी की बजाए पासवर्ड से होगी स्टार्ट Reviewed by Hams Ahmed Ansari on 12:02 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.